Class of 2016
आप सब को अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक बधाई ..ये दिन है न सिर्फ मातृभाषाओं से प्रेम अपितु हमारे देश की अन्य भाषाओँ को भी सादर नमनऔर सम्मान देने का.. क्योंकि माँ को हर भाषा में माँ ही कहते हैं ..
आइये मातृभाषा दिवस के अवसर पर हम ये प्रण लें की हम अपनी मातृभाषाओं को हर दिन की भाषा बनायेंगे.. बात करेंगे.. नए शब्द सीखेंगे .. कहानियाँ पढेंगे .. लिखेंगे .. देश कीअन्य भाषाओँ में साहित्य भी पढेंगे और मज़बूत करेंगे एक संयुक्त भारत ..
सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत आभार जिन्होंने इस प्रोजेक्ट पर मेरे साथ काम किया और अपना अमूल्य समय दिया ..ये पोस्ट आप के उत्साह के बिना अधूरा रहता ..
Click on the photo mosaic below and it will lead to a slide show.
Anuradha
बहुत उम्दा और सराहनीय प्रयास
Thank you 🙂
Ab se aap bhi jud jaayein
बहुत ही खूबसूरत और सराहनीय प्रयास ….वाकई में बहुत कुछ सीखने को मिला ..इस काम के लिए आप बधाई के पात्र हैं
Beautiful :))
आशा है की “मातृभाषा की मिठास” से रूबरू कराने के आपके प्रयास युँ ही जारी रहेंगे, सराहनीय !!