शिखा, आप भावनाओं को कितनी सरलता से व्यक्त कर देती हैं, ऐसी प्रतिभा भी सबके पास नहीं होती…आपको पढ़ना मुझे हमेशा ही अच्छा लगता है। आपका लिखा हर एक शब्द दिल से निकल हुआ लगता है….बहुत ख़ूब!!
Jagrati, तुममें एक स्पेशल talent है!! बहुत ही ख़ूबसूरत Intro दिया है। ऐसे ही अच्छा अच्छा लिखती रहो, और अपनी किताब निकालो, मैं सबसे पहले Autograph वाली प्रति ख़रीदूँगी!! 👍🏼👍🏼
क्या कहने शिखा!! सबके मन की बात आपने कह दी, सच कितना सुखद था बच्चा बने रहना। पर अब कहाँ वो दिन लौटेंगे। रोल बदल गए हैं, हमारी माँ की जगह हम और हमारी जगह हमारे बच्चे आ गए हैं। दिल को छूलेने वाली रचना।
शिखा जी पढ़कर ऐसा लगा मानो आपबीती ही पढ़ रहे हो..मानो मन मे था यही कुछ बस कभी ज़ाहिर न किया..बहुत सुंदर लिखा। जागृति अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व लेखन है आपका।परिचय के लिये आप तारीफ की हकदार है..शाबास जग्गू।
शुक्रिया #आजसिरहाने और पूरी #ASMandali का ..आप सबके प्रोत्साहन से ही मेरा लेखन है..हमेशा शुक्रगुजार रहूँगी और एक स्पेशल वाला थैंक्स और बधाई जागृति को ..पत्र का परिचय इतनी खूबसूरती से देने के लिए
🙏😊😊
अत्यंत मार्मिक व ह्यदय को छूता हुआ पत्र ! माँ व बेटी के मध्य जो एक मधुर बंधन होता है उसे बखूबी प्रस्तुत किया है शिखा जी ने व इस के लिए उन्हें बधाई I पत्र लेखन की विधा को अति सुन्दर रूप से बरकरार रखा गया है |
सुन्दर व अति सरल परिचय जागृती द्वारा ! सरल लेखन इस रचना का एक अहम् पहलू है |
सच , बड़े होने के बाद ही जान पाते हैं माँ का दर्द हम ,सुंदर लेखन
शिखा, आप भावनाओं को कितनी सरलता से व्यक्त कर देती हैं, ऐसी प्रतिभा भी सबके पास नहीं होती…आपको पढ़ना मुझे हमेशा ही अच्छा लगता है। आपका लिखा हर एक शब्द दिल से निकल हुआ लगता है….बहुत ख़ूब!!
Jagrati, तुममें एक स्पेशल talent है!! बहुत ही ख़ूबसूरत Intro दिया है। ऐसे ही अच्छा अच्छा लिखती रहो, और अपनी किताब निकालो, मैं सबसे पहले Autograph वाली प्रति ख़रीदूँगी!! 👍🏼👍🏼
हर नारी के मन की बात कह दी आपने.. आपकी लेखनी रिश्तों की चाशनी से सदा यूँ ही लबालब रहे
जाग्रति आप में ये गुण भी पता नहीं था.. बेहद खूबसूरत परिचय लिखा आपने भी
क्या कहने शिखा!! सबके मन की बात आपने कह दी, सच कितना सुखद था बच्चा बने रहना। पर अब कहाँ वो दिन लौटेंगे। रोल बदल गए हैं, हमारी माँ की जगह हम और हमारी जगह हमारे बच्चे आ गए हैं। दिल को छूलेने वाली रचना।
जागृति बेहद सटीक इंट्रो। बहुत अच्छा लिखा।
संवेदना और ममता का शानदार मिश्रण । शिखा बहुत खूब।
शिखा जी पढ़कर ऐसा लगा मानो आपबीती ही पढ़ रहे हो..मानो मन मे था यही कुछ बस कभी ज़ाहिर न किया..बहुत सुंदर लिखा। जागृति अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व लेखन है आपका।परिचय के लिये आप तारीफ की हकदार है..शाबास जग्गू।
शुक्रिया #आजसिरहाने और पूरी #ASMandali का ..आप सबके प्रोत्साहन से ही मेरा लेखन है..हमेशा शुक्रगुजार रहूँगी और एक स्पेशल वाला थैंक्स और बधाई जागृति को ..पत्र का परिचय इतनी खूबसूरती से देने के लिए
🙏😊😊
बहुत मर्मस्पर्शी |
अत्यंत मार्मिक व ह्यदय को छूता हुआ पत्र ! माँ व बेटी के मध्य जो एक मधुर बंधन होता है उसे बखूबी प्रस्तुत किया है शिखा जी ने व इस के लिए उन्हें बधाई I पत्र लेखन की विधा को अति सुन्दर रूप से बरकरार रखा गया है |
सुन्दर व अति सरल परिचय जागृती द्वारा ! सरल लेखन इस रचना का एक अहम् पहलू है |
सभी को धन्यवाद 🙂 🙂
#आजसिरहाने और शिखा जी आपको भी बधाई ।
शिखा मैम, दिल को छू गई आपकी बातें … जाने क्युं माँ और भाभी पे बहोत प्यार आ गया ..
जागृति जी, अक्सर चमत्कार करती हो आप गुणो की खान हो आप बेहतरीन परिचय
Nice
बहुत सुन्दर परंतु कुछ छूट रहा है