#Kahani250 | विषय : मिठाई
प्रथम स्थान
Anjana Tandon | T: @anjafi
नयी माँ बनी
वो सूखी सी मिठाई खाती झरझर तृप्त हो देखती झूले में पहली संतान की नन्ही पायल नरम पाँव की सतरंगी दुनिया अगली बार नवजात बेटे को ले घर में घुसते सिसक झाँक लेती है घने बबूल को जिसकी जड़ में रोप दी गई थी उसकी पहली संतान इस बार रसीली मिठाई भी गले से ना उतरी|
द्वितीय स्थान

Nitish | T: @_NKPENNING
– अंकल थोड़ी खीर भी दो न|
– खीर? पूरी सब्जी ले ली न..चलों आगे बढ़ों.. -सबको प्रसाद लेने दो.. – हाँ लाइन से..चलो भई..
अरे नेता जी .. बैठिए न.. – बस आप के आशीर्वाद से भंडारा करवा पाये है.. आइए..
– बस..बस..और नहीं
– अरे आपने तो कुछ लिया ही नहीं, थोड़ी खीर और लीजिए न..!
तृत्य स्थान

Santulan Chaubey | T: @santulanchaubey
रवि आ रहा था अपनी विलायती बीबी सना को नानी से मिलवाने |
बूढ़ी आंखे इसी पल के लिए ज़िंदा थी लल्लन हलवाई से रवि की पसंद के खास लड्डू मंगवाए थे |
नानी: “बेटा खा ले अपनी मनपसंद मिठाई”
रवि: “रहने दे नानी,पेट खराब हो जाएगा”
सना मिठाई का आनंद ले रही थी।
मिठाई ने अपना काम कर दिया|

Amit Yadav | T: @amit_ajmer
काली स्याह रात में,सन्नाटे में कुत्तों की आवाजें डरा रही थी,अस्पताल में प्रसव पीड़ा के साथ साथ डर भी था कि इस बार भी “मिठाई” को दूध के बर्तन में न डुबोनी पड़े |